Education

केनरा बैंक ने किया बड़े उद्योगपतियों का 1. 29 लाख करोड़ कर्ज माफ

1 Mins read

उन्मेष गुजराथी

स्प्राउट्स एक्सक्लूसिव

केनरा बैंक द्वारा 11 वर्ष की अवधि में बड़े डिफॉल्टर्स के 1.29 लाख करोड़ रुपये के बैड लोन राइट ऑफ किए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक प्रबंधन ने इन उद्योगपतियों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया है. यह चौंकाने वाली जानकारी सबूत के साथ ‘स्प्राउट्स’ के हाथ लगी है.

केनरा बैंक भारत में चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSU) है. ‘स्प्राउट्स’ की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने पहले संदेह व्यक्त किया था कि इस बैंक द्वारा 2011-2012 से 2021-2022 तक 11 वर्षों की अवधि के दौरान अवैध तरीके से बड़े उद्योगपतियों को कर्ज दिए गए थे. सूचना के अधिकार से अब यह जानकारी सामने आई है कि बैंक प्रशासन ने बड़े डिफॉल्टर्स का (प्रत्येक कर्ज की रकम 100 करोड़ रुपये से अधिक) 1,29,088 करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया है.

यहां तक ​​कि अगर एक सामान्य उधारकर्ता देर से भुगतान करता है, तो बैंक उस पर ब्याज लेता है. लेकिन इन बड़े डिफॉल्टर्स का कर्ज राइट ऑफ यानी माफ कर दिया गया है.

सूचना का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन :

यदि सामान्य डिफाल्टर चूक करते हैं तो उनके नाम तत्काल समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाते हैं. लेकिन, बैंक प्रशासन ने इन माफ किए गए बड़े डिफॉल्टर्स के नाम अखबारों के जरिये तो दूर सूचना के अधिकार के अंतर्गत भी देने से साफ मना कर दिया है. वास्तव में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इसके बारे में सभी जानकारी देना अनिवार्य है, लेकिन इस अधिनियम का उल्लंघन किया गया है.

स्प्राउट्स को बैंक प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह जानकारी गोपनीय है और इसके खुलासे से संबंधित डिफॉल्टर्स की गोपनीयता भंग हो जाएगी. इसके लिए बैंक प्रशासन ने आरटीआई एक्ट की धारा 8 (1) (जे) का सहारा लिया है.

‘स्प्राउट्स’ की एसआईटी की जांच के अनुसार, बैंक ने यह आधार इसलिए खोजा है ताकि बैंक का अपना पर्दाफाश न हो सके. उसके लिए, सूचना के अधिकार की धारा 8 (1) (जे) की अपनी सुविधानुसार गलत व्याख्या की गई है और बैंक यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरत रहा है कि यह मामला प्रकाश में न आए.

Related posts
Education

मोहनबुवा रामदासी यांनाही सुटला बोगस पीएचडीचा मोह

1 Mins read
उन्मेष गुजराथीस्प्राऊट्स Exclusive ‘जय जय रघुवीर समर्थचा गजर’ करीत समर्थ रामदास स्वामींनी अध्यात्म व बलोपासनेचा संदेश दिला. समर्थांच्या या कार्याचा प्रसार सध्या…
Education

Mohanbuva Ramdasi also escaped the temptation of a bogus PhD

2 Mins read
Unmesh GujarathiSprouts Exclusive Samarth Ramdas Swami gave a message of spirituality and valor while chanting ‘Jai Jai Raghuveer Samarth’. This work of…
Education

निष्क्रिय माजी प्र-कुलगुरू रवींद्र कुलकर्णी मुंबई विद्यापीठाच्या कुलगुरूपदाच्या शर्यतीत

1 Mins read
माजी प्र-कुलगुरू रवींद्र कुलकर्णी यांना सर्वोच्च न्यायालयाची अवमान केल्याबद्दल नोटीस निवड समिती आणि प्रशासकीय अधिकारी आनंद मिलये यांच्याकडे तक्रार दाखल कुलगुरूपदासाठी थेट…