
सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए पाल समाज आया एक मंच पर
- sprouts news network
- Jun 20, 2022
- 86 views
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): दिनांक 19 जून "ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस" नई दिल्ली की शाखा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्रीकांत पाल द्वारा आयोजित गडरिया समाज के सामाजिक
संगठनों की बैठकउत्तर प्रदेश की सियासी राजधानी लखनऊ के कामन हाल दारुल- सफा में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में उक्त फेडरेशन के जरिए शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया
के राष्ट्रीय अध्यक्षधामू पाल के साथ-साथ 20 सामाजिक संगठनों के मुखिया उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्ष बी .ड़ी.पाल एवं अतिथि आर. डी. पाल, सर्वेश पाल, पुष्कर पाल, जय पाल सिंह, जी.डी.के पाल, मीरा सिंह पाल और बृजेश पाल रहे। ऑल इंडिया बैकवर्ड
क्लास फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्रीकांत पाल जी ने कहा कि सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय के लिए अति पिछड़े और अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए पूरे प्रदेश में
सामाजिकन्याय रथयात्रा के माध्यम से उनके हक अधिकारो के लिए संघर्ष करेंगे। शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धामू पाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
आजादी केबाद से जितने भी सरकारे आई किसी भी सरकार ने अति पिछडे समाज के लोगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह समाज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बहुतायात संख्या
में निवास करता है जो काफी लंबे समय से अपने हक अधिकार व सामाजिक अधिकार की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरकर लगातार संघर्ष कर रहा है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जनपदों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमें जगजीवन पाल, महेश पाल, बलराम पाल, श्याम सिंह पाल,डॉ अमित पाल,
डॉक्टर शीलू पाल, सूरजपाल एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाल एडवोकेट, श्रीकांत पाल, इंद्रेश कुमार पाल, ऋषि राजपाल, जयपाल सिंह पाल, भूपेंद्र पाल, डीके पाल, राजेश पाल,
कमलेश पाल, उमा शंकर पाल, विनोद पाल, संतोष पाल, रामबरन पाल, दीपक सिंह पाल, घनश्याम पाल, विकास पाल, नेता राम प्रसाद पाल, सुरेंद्र कुमार पाल, प्रधान
हितेश पाल,सौरभ पाल, प्रधान भानु पाल, सभासद ओम नारायण पाल, वैद्य नारायण पाल, शिव भजन पाल, अनिल पाल, विजय पाल, मुकेश पाल, मुन्ना पाल, सुभाष पाल,
पिंटू पाल, राजबली पाल,महेश पाल, विनय पाल, अनुपम पाल, राजकुमार पाल, विशाल पाल, डा.राहुल पाल और प्रेम बाबू पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Attachments area
Reporter