Education

डी वाई पाटील विवि में फर्जी डॉक्टर डीन

1 Mins read

उन्मेष गुजराथी
स्प्राउट्स एक्सक्लूसिव

नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ‘डी. वाई पाटिल विश्वविद्यालय में ‘स्कूल ऑफ आयुर्वेद’ नामक महाविद्यालय है. इस महाविद्यालय के डीन पद पर कई वर्षों से जालसाज महेश कुमार हरित कार्यरत है. दिलचस्प बात यह है कि इस जालसाज की ‘डॉक्टर’ की डिग्री बोगस है. यह सनसनीखेज जानकारी स्प्राउट्स की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के हाथ लगी है.

महेश कुमार हरित फर्जी डॉक्टर है. ‘स्प्राउट्स’ ने सबसे पहले ब्रेकिंग न्यूज दी थी कि इस फर्जी डॉक्टर के 10वीं सहित सभी डिग्रियां नकली और फर्जी हैं.

यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (UGC) ने ‘स्प्राउट्स’ की इस खबर का तुरंत संज्ञान लिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन को कार्रवाई करने के आदेश दिए. लेकिन यूनिवर्सिटी ने ‘यूजीसी’ के इस आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है.

सब गोलमाल है

  • महेश कुमार के 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट हाथ से लिखे हुए हैं. इस पर पिता का नाम सीताराम वैद्य लिखा हुआ है. साथ ही दोनों मार्कशीट डुप्लीकेट स्वरुप में मिली हैं. इतना ही नहीं उसने 1985 में 10वीं और उसके अगले साल यानी 1986 में 12वीं पास करने के दस्तावेज भी संलग्न किए हैं.

*10वीं और 12वीं ही नहीं बल्कि ‘बीएएमएस’ और उसके बाद के अनुभव प्रमाण पत्र, जॉइनिंग लेटर सभी दस्तावेज फर्जी हैं. ये सभी दस्तावेज ‘स्प्राउट्स’ ने आरटीआई के जरिये हासिल किए हैं.

*दिलचस्प बात यह है कि इस फर्जी डॉक्टर के सभी दस्तावेज नकली हैं, फिर भी महाराष्ट्र काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (एमसीआईएम) के भ्रष्ट रजिस्ट्रार डॉ. दिलीप वांगे ने इस फर्जी डॉक्टर की डिग्री को पंजीकृत किया और इसे बार-बार नवीनीकृत किया. इस संबंध में कई शिकायतों के बावजूद भी वांगे ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया.

  • डॉ. दिलीप वांगे ‘एमसीआईएम’ में पिछले 15 साल से एक ही पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने इस संगठन में कई घोटाले किए हैं और इससे करोड़ों की काली कमाई की है.

Related posts
Education

मोहनबुवा रामदासी यांनाही सुटला बोगस पीएचडीचा मोह

1 Mins read
उन्मेष गुजराथीस्प्राऊट्स Exclusive ‘जय जय रघुवीर समर्थचा गजर’ करीत समर्थ रामदास स्वामींनी अध्यात्म व बलोपासनेचा संदेश दिला. समर्थांच्या या कार्याचा प्रसार सध्या…
Education

Mohanbuva Ramdasi also escaped the temptation of a bogus PhD

2 Mins read
Unmesh GujarathiSprouts Exclusive Samarth Ramdas Swami gave a message of spirituality and valor while chanting ‘Jai Jai Raghuveer Samarth’. This work of…
Education

निष्क्रिय माजी प्र-कुलगुरू रवींद्र कुलकर्णी मुंबई विद्यापीठाच्या कुलगुरूपदाच्या शर्यतीत

1 Mins read
माजी प्र-कुलगुरू रवींद्र कुलकर्णी यांना सर्वोच्च न्यायालयाची अवमान केल्याबद्दल नोटीस निवड समिती आणि प्रशासकीय अधिकारी आनंद मिलये यांच्याकडे तक्रार दाखल कुलगुरूपदासाठी थेट…